Surprise Me!

Odisha के Balasore में छात्रा ने खुद को लगाई आग, टीचर की गंदी डिमांड | FM College | वनइंडिया हिंदी

2025-07-13 17 Dailymotion

Odisha Balasore Case: ओडिशा के बालासोर में बीते शनिवार जो हुआ... वो ना सिर्फ इंसानियत को शर्मसार करता है... बल्कि हमारी शिक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है... (Odisha College Case) पहले महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल प्रिसिंपल मासिक धर्म के नाम पर छात्राओं को अपमानित करता है उन्हें कपड़े उतराने पर मजबूर करता है और अब एक टीचर कॉलेज की छात्रा पर यौन संबंध बनाने का दबाव डालाता है और उसे धमकी देता है कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसका करियर खराब कर देगा. (Student Self Immolation) छात्रा कॉलेज प्रिसिंपल के पास जाती है... टीचर (HOD Samir Kumar Sahoo) की करतूत के बारे में बताती है लेकिन उसकी एक नहीं सुनी जाती... नतीजा छात्रा मानसिक रूप से इतनी टूट जाती है कि कॉलेज कैंपेस में ही खुद को आग के हवाले कर देती है... इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन वो इतना दर्दनाक है जिसे हम आपको दिखा भी नहीं सकते... (Viral Video) सोचिए उस लड़की पर क्या बीती होगी जो उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया... जब शिक्षा के मंदिर में ही लड़कियों को इस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है तो फिर समाज के किस कोने में वह खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी.


#Balasore #Odisha #fmcollege #arrest #AIIMS

~HT.178~PR.89~ED.276~GR.124~